जिले में जमीनी विवाद बन गया नासूर, आए दिन अपराधिक वारदात आम बात

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट : जिले में जमीनी विवाद नासूर बन गया है। अधिकांश घटित अपराधिक मामले में जमीनी विवाद का मामला ही सामने आता है। एक तरह सरकार जमीनी विवाद को सुलझाने का जो भी प्रयास कर रहा है वह धरातल पर सही साबित नहीं हो रहा है। नतिजा खूनी खेल।

ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र के बम यादव पेट्रोल पंप के समीप का है, जहां ढाई इकट्ठे जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने दूसरे शख्स के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों द्वारा चार गोली चलाई गई जिसमें एक गोली पीड़ित रमन यादव के पैर में जा लगी।

बताया जा रहा है कि नूर मोहम्मद और रमन यादव के बीच ढाई कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है। फिलहाल जख्मी के परिजन जख्मी को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जख्मी युवक का इलाज जारी है। मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।