ट्रेन यात्री को लूट की योजना बनाते चढ़ा आरपीएफ के हत्थे

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : आरपीएफ ने मधेपुरा रेलवे परिक्षेत्र से रेल यात्री से लूट की योजना बनाते एक बदमाश को देशी पिस्टल एवं एक लोहे का पंजा के साथ गिरफ्तार किया है वहीं उसके एक साथी कारतूस लेकर फरार हो गया। आरपीएफ के हत्थे चढ़े बदमाश की पहचान 21 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। वही भागने वाला उसके साथी कि पहचान सत्यम कुमार के रूप में की गई है।

सहरसा जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सहरसा जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव निवासी सुमित को एक देशी पिस्टल और पंजे के साथ मधेपुरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। वही फरार हुए उसका दूसरा साथी सत्यम कुमार सहरसा के महिषी का रहने वाला है।

नए साल पर यात्रियों को पिस्टल का भय दिखाकर दोनों आरोपी मधेपुरा रेलपरिक्षेत्र में लूट की योजना बना रहे थे। अचानक आरपीएफ को दोनों युवक संदिग्ध लगा। जिनके पास पहुंचने पर एक साथी फरार हो गया। जबकि आरपीएफ ने दूसरे को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया है कि कारतूस सत्यम लेकर फरार हो गया है।