सोनवर्षा राज में अधिग्रहित जमीन के रैयतों से बात कर जमीन खाली करने का दिया निर्देश
  • मैना पुल के संबंध में एनएचएआई के कर्मी से बातचीत कर पुलिस के संबंध में जानकारी मांगी

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : जिलाधिकारी डीएम आनंद शर्मा लगातार दो दिनों से एनएच निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। बुधवार की शाम खगड़िया जिला सीमावर्ती क्षेत्र माली से मनोरी चौक तक एनएच 107 के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने एनएचएआइ के अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली तथा और सड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

पहली बार सोनवर्षा राज पहुंचे जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मैना स्थित पुल का अवलोकन कर एक नए पुल का निर्माण के लिए एनएचआइ के अधिकारियों से बातचीत की। मैना पुल पर यातायात का अत्यधिक दबाव की वजह से अतिरिक्त पुल की रूपरेखा पर जानकारी प्राप्त की गई।

उसके बाद स्थानीय मुख्य बाजार स्थित महावीर मंदिर के निकट रैयतों से अर्जित भूमि पर अतिक्रमण देख सीओ से रैयत श्रवण केडिया को बुलवाया तथा पूछा कि आपने जमीन खाली क्यों नहीं किया है। इसपर रैयत ने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है उसपर डीएम शर्मा ने कहा कि यदि स्टे आर्डर नहीं है तो अविलंब जमीन को खाली करें। इसके साथ उन्होंने मौजूद सीओ उदय शंकर मिश्र को गुरुवार से अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने वाले पर कानूनी कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया।

बताते चलें कि महावीर मंदिर के पूर्वी भाग से मनौरी चौक तक एनएच 107 के विस्तारीकरण के लिए सोनवर्षा, मनौरी एवं सोहा मौजा में सैकड़ों रैयतों की निजी जमीन अधिग्रहित की गई हैं। जिसमें कुछ रैयत अनुदान की राशि लेने से इंकार कर दिया तथा सरकार के विरुद्ध कोर्ट की शरण में चले गए और अधिग्रहित जमीन पर अपना कब्जा बनाए रखा है।जिस वजह से विस्तारीकरण का कार्य पूरी तरह बाधित पड़ा हुआ है।

नवपदस्थापित डीएम आनंद शर्मा (फाइल फोटो)

इससे पहले भी जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के उपरांत अपने वेश्म में एनएच 107 निर्माण कार्य की संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। बता दें कि जिलाधिकारी ने योगदान के बाद ही एनएच 107 निर्माण को तेजी से पूरा कराना अपनी प्राथमिकता बताई थी।

आंकलन कर एनएच निर्माण के लिए समय अवधि करेंगे तय: डीएम जल्द आंकलन कर एनएच 107 निर्माण के लिए समय अवधि तय करेंगे। डीएम ने कहा कि योगदान के बाद पहली बार एनएच 107 सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते कार्यप्रगति की समीक्षा की गई है। अब जल्द ही आंकलन करते एनएच 107 सड़क का निर्माण कार्य पूरा के लिए समय अवधि निर्धारित किया जाएगा।