डीएम ने खुद फरियादियों की सुनी फरियाद, त्वरित निष्पादन का निर्देश

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना में आयोजित जनता दरबार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाअधिकारी आनंद शर्मा के पहुंचने के बाद तमाम अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया । मालूम हो कि प्रत्येक शनिवार को हर थाने में जनता दरबार आयोजित की जाती है जहां लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर जनता दरबार में पहुंचते हैं।

अधिकतर समस्या जमीनी विवाद संबंधित होती है, ऐसे में सहरसा में पहली बार जिला अधिकारी के रूप में आनंद शर्मा ने जनता दरबार का निरीक्षण किया कहा जा रहा है, कि पहले डीएम है जिन्होंने सदर थाने में आयोजित जनता दरबार का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वही डीएम ने जनता दरबार का निरीक्षण किया और फरियादियों से बातचीत भी की साथ ही साथ उनकी समस्याओं को भी सुना गया डीएम ने तीन फरियादियों की समस्या सुना जिसमें त्वरित समस्या का समाधान का निर्देश अधिकारियों को दी ।

साथ-साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जनता दरबार में लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं जिसने अधिकतर समस्या जमीनी विवाद की होती है जमीनी विवाद संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो इसको लेकर संबंधित तमाम अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।