56.3 प्रतिशत हुआ मतदान, 12 पंचायतों के 183 बुथों पर हुआ वोटिंग

सहरसा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के तहत सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र में होने वाला पंचायत चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतदान को ले मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। सभी 12 पंचायतों के 183 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। 56.3 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी दी गई है।

हालांकि सुबह सुबह कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी समस्या खड़ी हुई पर इसे समय रहते ही ठीक कर लिया गया। जैसे-जैसे सूरज चढ़ने लगा वैसे-वैसे मतदान में भी तेजी आने लगी। मतदान में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बायोमैट्रिक पद्धति सुचारू रूप से काम कर रही थी। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं।

सुबह नौ बजे तक 11.17 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 30.17 प्रतिशत हो गया। जबकि दोपहर एक बजे यह ग्राफ 42.19 फीसद पर पहुंच गया था। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 121 पर जहां मशीन में खराबी आने के कारण आधा घंटा बिलंब से मतदान आरम्भ किया जा सका। वहीं बकुनियां, नौला, शाहपुर मतदान केंद्रों पर मशीन में खराबी आने के कारण विलंब से मतदान आरंभ कराया जा सका।

हालांकि मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाताओं का आलम यह था कि क्या परुष क्या महिला यहां तक कि दिव्यांग व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं दिख रहे थे । शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह खुद मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर ठाकुर मध्य विद्यालय शाहपुर मतदान केंद्र पर डटे हुए थे वहीं उप विकास आयुक्त साहिला, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सदल बल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे।