जानें कौन है सरस्वती देवी जो समिति सदस्य पद पर भी हुई थी निर्विरोध निर्वाचित
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : जिला प्रेक्षागृह में शुक्रवार को सोनवर्षा राज के अलावे जिले के महिषी प्रखंड प्रमुख का भी चुनाव एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन एसडीओ की अगुवाई में आयोजित किया गया। प्रखंड प्रमुख पद पर मैना पंचायत समिति सदस्य पद से निर्वाचित रियाज आलम एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज किया। वहीं उपप्रमुख पद पर निवर्तमान उपप्रमुख सरस्वती देवी एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई है।
इससे पहले सभी 25 पंचायत समिति सदस्यों को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता कि शपथ के साथ शराबबंदी की शपथ दिलाई गई। उसके बाद प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी मो रियाज आलम एवं बैद्यनाथ कुमार बिमल नें नामांकन दाखिल किया। सभी समिति सदस्यों ने वोटिंग किया तो गिनती उपरांत 17 मत रियाज आलम को तो 8 मत बिमल को आया। इस प्रकार रियाज 9 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज किया।
वहीं कोशी दियारा क्षेत्र के चर्चित मोस्ट वांटेड काजल यादव की पत्नी सरस्वती देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई है। इन्हें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने चुन लिया। यहां बतातें चलें कि सरस्वती देवी निवर्तमान उपप्रमुख है। वहीं सरस्वती देवी पंचायत समिति सदस्य पद का भी चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हुई थी।