पत्नी के साथ बाजार जा रहा था युवक, सामने से अन्य बाइक ने मारी टक्कर
सहरसा में रविवार को दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य जख्मी हुए हैं। हादसा बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा- सुपौल मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान महिडगड़ा गांव निवासी जितेंद्र सादा के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पत्नी समता देवी और भांजा विक्की को लेकर खरीददारी करने बरियाही बाजार जा रहा था। शहीद रमन स्मारक के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में जितेंद्र सादा के सिर में गंभीर चोटें आई। जबकि उसकी पत्नी समता देवी और भांजा को मामूली चोटें आई। स्थानीय लोग जख्मी जितेंद्र को लेकर बरियाही पीएचसी पहुंचे। जहां से उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज से सुधार होता नहीं देख चिकित्सकों ने उसे दरभंगा रेफर कर दिया। परिजन उसे दरभंगा लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजन शव लेकर बनगांव थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। उधर, दूसरे बाइक पर सवार नवहट्टा थाना के मुरादपुर गाँव निवासी सूरज कामत और रूपक कामत को भी चोटें आई है। दोनों मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। इनपुट भास्कर।