25 वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रही जनता, पत्रकार की अगुवाई में कैंडल जलाकर जताया विरोध
सहरसा : शहर के बंगाली बाजार स्थित प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने से करीब 25 वर्षो से जाम की समस्या से परेशान आमजनों की इस समस्या का फिलहाल कोई निदान होते नजर नहीं आ रहा है।
दिपावली की शाम शहर के तेज तर्रार पत्रकार तेजस्वी ठाकुर की अगुवाई में कुछ युवाओं ने एक दीप बंगाली बाजार रेलवे ओवरब्रिज के नाम जलाकर नासुर बन चुकी जाम की समस्या से निदान की दिशा में पहल करने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
इस मौके पर तेजस्वी ठाकुर ने कहा कि आज 25 वर्ष बीत गया है लेकिन प्रस्तावित ओवरब्रिज नहीं बन सका। एक दो बार की कौन पुछे कई बार उद्घाटन भी हुआ लेकिन अब तक यह बनने की दिशा में कुछ नहीं हुआ है। कई बार चुनावी मुद्दा भी बना लेकिन समस्या वही का वही है। इस मौके पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश सचिव कौशल क्रांति, सन्नी कुमार, अमन कुमार, बदल कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य युवा मौजूद रहे।