प्रखंड प्रमुख की रेस में होंगे शामिल, पूत्रवधू थी प्रखंड प्रमुख

ब्रजेश भारती (सहरसा) : बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण में हुए मतदान का परिणाम बुधवार को मतगणना के बाद घोषित कर दिया गया है। इसी के तहत सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड का भी सभी सीटों का परिणाम घोषित कर दिया गया। यहां तो मुखिया पद पर शत प्रतिशत नए चेहरे ने जीत हासिल किया है। सभी निवर्तमान को जनता ने नकार दिया।

सांसद दिनेश चन्द्र यादव, फाइल फोटो

वहीं बड़े चेहरों में शामिल जदयू के कद्दावर नेता मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव के भाई व भावो ने जीत दर्ज किया है। सांसद के भाई रमेश चंद्र यादव एवं भावों माला देवी एक ही पंचायत ईटहरी के अलग-अलग पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र आ पांच एवं छः से जीत दर्ज किया है। जीत दर्ज करने पर रमेश चंद्र यादव ने जनता का शुक्रिया अदा किया।

अगर चुनाव परिणाम की बात करें तो ईटहरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 05 से रमेश चंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुजा भारती को 324 मतों से पराजित किया। रमेश चंद्र यादव को 1800 सौ मत तो पुजा भारती को 1476 मत प्राप्त हुआ, वहीं प्रियंका कुमारी को 980 मत एवं पप्पू सिंह को 162 मत प्राप्त हुआ।

जीते प्रत्याशी रमेश चंद्र यादव, फाइल फोटो

वहीं पंचायत समिति सदस्य पद क्षेत्र संख्या 06 से सांसद दिनेशचंद्र यादव की भावो(छोटे भाई की पत्नी) रमेश चंद्र यादव की पत्नी माला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमर यादव को 1109 मतों से पराजित किया। माला देवी को 1916 मत तो अमर यादव को 807 मत प्राप्त हुआ। वहीं अनिता देवी को 747 एवं अर्जुन यादव को 155 मत प्राप्त हुआ।

पति-पत्नी को जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद एक बार फिर आगे प्रखंड प्रमुख की कमान भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। बनमा ईटहरी प्रखंड प्रमुख का सीट हमेशा रमेश चंद्र यादव की राजनीति धुरी के आगे पीछे ही घुमती है। पुत्र बधू के दरोगा बन जानें के बाद इस्तीफा उपरांत चंद दिनों के लिए बागडोर मो सफाउल हक उर्फ मो इमो की पत्नी उपप्रमुख रही बीबी सहजादी के जिम्मे रही।

जीते प्रत्याशी माला देवी, फाइल फोटो

चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर माला देवी के प्रखंड प्रमुख बनने की दिशा में जोड़ घटाव गुणा भाग शुरू हो जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार यहां के प्रखंड प्रमुख बनने का ताज किसके सिर सजता है।