मृतक युवक बीसीए का था छात्र, सरकारी क्वार्टर के बंद कमरे में मिला शव
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन कोलोनी स्थित सरकारी क्वाटर में रहे एएसआई ललित कुमार झा के पुत्र 23 वर्षीय रोहित कुमार झा ने सरकारी क्वार्टर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी किए जाने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के पिता एएसआई ललित कुमार झा पुलिसलाइन में कार्यरत हैं।
मृतक छात्र बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में सदर पुलिस के समक्ष मृतक के पिता ने बताया कि उसे क्या पता था बेटा खुदकुशी कर लेगा। मेरा बेटा काफी होनहार था।
परिवार वालों ने बताया कि उसने सोमवार की रात खाना खाकर घर के सदस्यों के साथ टीवी देखा और अन्य दिनों की तरह फिर अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने उसे जगाने की कोशिश की तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। घरवालों ने जब दरवाजे को पीट-पीटकर तोड़ा तो देखा कि वह पंखे से झूल रहा है। उसे पंखे से झूलता देखकर घरवालों के होश ही उड़ गए।
आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। युवक रोहित कुमार झा की मौत हो चुकी थी। मृतक की माता सुजाता झा बदहवास होकर उसे गोद में लेकर दहाड़े मारकर रोने लगी तो आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने सदर पुलिस को दी। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली।
सदर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह बता रही है। रोहित कुमार झा अपने दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। 23 वर्षीय रोहित कुमार झा चंडीगढ से पढ़ाई कर रहा था, जो पिछले वर्ष ही लाकडाउन में सहरसा आया था।
तबसे सहरसा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रोहित की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। इनके बडे भाई राजू कुमार झा मधेपुरा एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं। इनके पिता ललित कुमार झा का पैतृक गांव सुपौल जिले का कर्णपुर है। घटना के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टुट गया है।