एक युवक बाइक लेकर हुआ फरार, पकड़ाए शख्स को किया पुलिस के हवाले
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत बलहमपुर गांव में रविवार की दोपहर ग्रामीणो ने शराब बेचने का डर दिखा लोगों से वसूली करने वाले बाइक सवार दो में से एक फर्जी उत्पाद अधिकारी को पकड़ कर उसकी धुनाई करते पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणो को एकजुट होते हुए देख दुसरा फर्जी अधिकारी बाइक लेकर मौका देख भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंचे पुलिस बलों के साथ एसआई मो मोजम्मिल खां ने उस फर्जी अधिकारी को पकड़ कर थाना ले आया।
घटना के संबंध में रायपुरा पंचायत के बलहमपुर गांव के ग्रामीणो ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए व्यक्ति गांव में बाइक पर सवार होकर दो आदमी के साथ आया। जो अपने आप को उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को शराब बेचने का डर दिखाते हुए वसूली कर रहा था। इतना ही नहीं रूपया देने में लोगो के द्वारा आनाकानी करने व लेट लतीफा करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा। जिसके बाद तुरंत यह बात गांव में फैल गई। लोगो को शक होता देख दो में से एक व्यक्ति बाइक लेकर मौका देख फरार हो गया। वहीं ग्रामीणो के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया जाने लगा। पकड़ने के बाद पकड़े गए व्यक्ति ग्रामीणो की पुछताछ क्रम में अपना नाम व पता बारबार अदल-बदल कर बता रहा था। जिसके बाद ओर भी ज्यादा शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया।
ठग का शिकार हुए लोगो का क्या है कहना : फर्जी अधिकारी के ठग का शिकार एक महिला सहित तीन लोग हुए। जो कि ठग का शिकार हुए पीड़ित तीनो रायपुरा पंचायत के मोलातकिया निवासी मो सलाउद्दीन सहित बलहमपुर गांव निवासी डोमी ठाकुर तथा स्व. लूटन चौधरी की पत्नी सीता देवी ने बताया कि हमलोग रविवार की दोपहर एक ही जगह पर बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी क्रम में पकड़े गए व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ आया और कहने लगा कि हम उत्पाद विभाग का इंस्पेक्टर हैं तुम लोग शराब बेचते हो। सभी को पकड़ कर ले जाएंगे, नहीं तो बचना है तो जल्दी रूपया निकालो। जिस पर हम सब हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद रूपया देने में लेट होने पर हमलोगो से मारपीट किया जाने लगा और जेल भेजने का डर दिखाने लगा। जिसके बाद मो सलाउद्दीन के अनुसार हमसे एक सौ रूपया और मोबाइल ले लिया गया। दुसरा डोमी ठाकुर के अनुसार हमसे दो हजार रूपया ले लिया गया और तीसरे सीता देवी के अनुसार हमसे 2500 रूपया लेने के बाद भी और रूपया देने को दवाब दिया जाने लगा। जिसके बाद शक गहड़ाया और गांव में यह बात फैल गई।
कौन है फर्जी उत्पाद अधिकारी और क्या कहना है उसका : ग्रामीणो के द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किए गए व्यक्ति ग्रामीणो के द्वारा किए गए पुछताछ क्रम में अपना नाम पप्पू कुमार और पिता का नाम बनारसी महतो बताया। जो कि अपने घर का पता सलखुआ थाना अंतर्गत चिरैया ओपी क्षेत्र के सहुरिया बसाही गांव बताया। ग्रामीणो के अनुसार अपने को फर्जी उत्पाद अधिकारी बताने वाले पप्पू ने ग्रामीणो के आरोप को पूरी तरह से झूठा व बेबुनियाद बताया। उसने बताया कि मेरे साथ में बलहमपुर गांव निवासी ललन सिंह था। जो कि ललन सिंह के साथ बलहमपुर गांव के ही संजय सिंह के यहां जा रहा था। जो कि ललन सिंह बाइक लेकर चला गया और ये लोगो ने मुझे रोककर मारपीट करने लगा। वहीं मारपीट करते हुए मेरा एक मोबाइल तथा 34-35 सौ रूपया जेब से छीन लिया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।