तिलाबे नदी एवं कोशी नदी की उपधारा की घटना, परिजनों में शोक की लहर
ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के चिड़ैया डीह टोला के समीप कोशी नदी की उपधारा में एवं बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव स्थित तिलाबे नदी में नहाने के दौरान डुबने से दो मासूम की मौत हो गई। तिलाबे नदी में 16 वर्षीय बालक एवं चिडैया में 7 वर्षीय बालक की मौत हुई है ।
बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव स्थित तिलावे नदी में रविवार की सुबह नहाने के क्रम में एक नावालिग लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रंजीत कुमार तथा पुअनि ललन शर्मा ने स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन किया।
घटना को लेकर गांव के ग्रामीण अजय कुमार यादव ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 10 बजे के आसपास रसलपुर पंचायत के मुरली गरसायर टोला वार्ड नंबर 5 निवासी कृष्ण यादव के लगभग 16 वर्षीय पुत्र ललित कुमार अपने गांव के साथियों के साथ तिलावे नदी में नहा रहा था। जो कि नहाने के क्रम में पांव फिसलने के कारण अत्यधिक पानी में चला गया। जिससे वह पानी में डूब गया। वहीं उसे डूबता देख अन्य साथी हल्ला मचाया। जिसके बाद ग्रामीणो की भीड़ जुट पड़ी और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से ललित कुमार को तिलावे नदी से से बाहर निकाला गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर ललित की मौत की खबर सुन उसके परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं शव को देखते ही मृतक के पिता कृष्ण यादव तथा मां रीणा देवी रोते बिलखते बार-बार बेहोश हो जा रहा था। इस बावत ओपी प्रभारी मो अकमल हुसैन ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है।
सलखुआ : तटबंध के भीतर चिरैया ओपी अन्तर्गत चिरैया डीह टोला के समीप रविवार को पुल के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से बालक की मौत हो गई। घटना में चिरैया डीह टोला निवासी नन्दलाल चौधरी के 7 वर्षीय पुत्र रामबली कुमार की मौत घर के बगल में पुल के नीचे जमा बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान अधिक गहरे पानी में डूब जाने से हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर बाद गांव के कुछ बच्चे पानी में स्नान कर रहा था कि अचानक उक्त बालक अधिक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। हल्ला होने पर ग्रामीण व परिजनों के काफी खोजबीन के बाद देर शाम बालक के शव को बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है।