पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करते हुए शव को भेजा पोस्टमार्टम को

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : सहरसा जिले के विभिन्न दो स्थानों पर पानी में डुबने से बारह व तीन वर्षीय बच्चे की असमय मौत हो गई। एक घटना सदर थाना क्षेत्र की है तो दुसरी घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के कैदली गांव की बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

सदर की घटना : सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर वार्ड नं 2 निवासी दिनेश ठाकुर के 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार जलावन चुनने पुलिस लाइन की ओर गया था। उसी क्रम में उसे शौच लगा। वह शौच करने प्लेस ऑफ सेफ्टी हाउस के बगल स्थित गड्ढा के पास गया जहां पैर फिसलने से वह गहरा पानी मे चला गया जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी।

स्थानीय लोगो की मदद से उसे बाहर निकाला गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गया। मृतक दो भाई व दो बहन है और पिता दिनेश ठाकुर दिल्ली में मजदूरी का काम करता है।और मृतक अपने माँ के साथ रहता था।मौके पर मौजूद मृतक के भाई वकील कुमार ने बताया कि वहां जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था।उसी में डूबने से मौत हो गई है।

वही मौजूद वार्ड पार्षद श्यामलकिशोर शर्मा ने जिला प्रशासन से शीघ्र आपदा विभाग से मिलने वाला मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

नवहट्टा : थाना क्षेत्र के केदली गांव में तीन वर्षीय बालक की मौत बाढ़ के पानी में डुबने से हो गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान घर के आगे पानी भरे गढ्ढे में जा गिरा जिस उसकी डूबने से मौत हो गई।घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।इधर पुलिस ने मृत बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।