एक पिस्टल,दो देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, बाइक सहित लूट की रकम बरामद
  • जलई ओपी क्षेत्र में निजी पेमेंट बैंक कर्मी से हुई थी बीस लाख रुपए लूट की एफआईआर दर्ज

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। जहां बीते 12 सितम्बर को निजी पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर संचालक से तकरीबन 10 लाख रुपए की हुई लूट का एसपी लिपि सिंह ने उद्भेदन किया है। लूटकांड में संलिप्त कुल पाँच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही लूट की सात लाख तीस हजार आठ सौ रकम भी बरामद की गई है।

सहरसा-दरभंगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बघवा गांव के समीप बीते 12 सितंबर को निजी पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित डिस्ट्रीब्यूटर संचालक ने जलई ओपी में बीस लाख रुपए लूट का मामला दर्ज कराया था।

वहीं एसपी लिपि सिंह ने लूट मामले का उद्भेदन के लिए डीएसपी एजाज हफीज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जाँच शुरु की गई तो पता चला कि तकरीबन दस लाख रुपए की लूट हुई है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली के लूटकांड का मास्टर माइंड कुख्यात रंजन यादव अपने साथियों के साथ सदर थाना क्षेत्र के सर्वाढाला के समीप आने की सूचना मिली जिसके बाद सदर थाना पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच कर छापेमारी की गई इस दौरान लूटकांड का मुख्य आरोपी रंजन यादव सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही इनके निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तार की गई।

गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की साथ लाख तीस हजार आठ सौ रकम के साथ साथ एक पिस्टल,दो देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, एक अपाची मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है। एसपी लिपि सिंह ने कहा है कि पीड़ित के द्वारा निजी पेमेंट बैंक के नाम पर अवैध तरीके से रुपए लेन देन का कार्य किया जाता जिसकी जाँच की जा रही है।