• 17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई संपन्न, परिहार्य कारणों से अपराह्न 3.30 से शुरू हुआ परीक्षा

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर आईटीआई कैट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में 4983 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 378 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा सभी केन्द्रों का लगातार जायजा लेते रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी जय शंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हो गई है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं कोविड को लेकर भी थर्मल स्केनिंग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें : गायत्री शिक्षा निकेतन के शत-प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में मारी बाजी

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जेल कॉलोनी हाई स्कूल, रमेश झा महिला कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, एमएलटी कॉलेज, शांति मिशन एकेडमी बरियाही बाजार, आरएम कॉलेज, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय, प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, इवनिंग कॉलेज, बीएस कॉलेज सिमराहा, बुद्धा पब्लिक स्कूल, एकलव्या सेंट्रल स्कूल सुलिन्दाबाद, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर, संत जेवियर्स स्कूल पटुआहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

पहले परीक्षा की अवधि दिन के 11 बजे से निर्धारित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से अपराह्न 3.30 बजे से 5.45 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी। निवर्तमान सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सहित अन्य वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बधाई हो! आ गया दुनिया का सबसे सेफ एंड्रॉइड स्मार्टफोन NitroPhone 1, कीमत ऐसी की हर कोई खरीद लेगा