सलखुआ : थाना क्षेत्र के उटेशरा पंचायत अन्तर्गत बहुअरवा निवासी उमेश सिंह की 20 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों की मानें तो भोला बाबा स्थान के निकट जेसीबी से किये गए गहरे गढ्ढे में नहाने के क्रम में डूब गई। साथ गए बच्चे ने डूबते देख जोर जोर से चिल्लाने लगी।
राहगीरों ने आवाज सुन डूबते देख जबतक उसको पानी से निकाला तबतक व काफी पानी पीने से बेहोश हो गई थी। ग्रामीणों की मदद से उसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लाया गया। सूचना मिलते ही परिजनों व आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ जुटने लगी। करीबन घण्टों इलाज के बाद संध्या करीबन सात बजे युवती की मौत हो गयी। परिजनों में मृत्यु को लेकर कोहराम मच गया। वहीं युवती की माता का रो रोकर बुरा हाल है।