गिरफ्तार बदमाश कैलाश यादव पर है हत्या, लूट सहित करीब आधे दर्जन मामले दर्ज
- एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की दी जानकारी
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअशल पुलिस ने जिले के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों से हत्या और लूट के दो आरोपी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से 2 पिस्टल, 7 कारतूस, एक मैगजीन और दो मोबाइल को बरामद किया है।
इस बाबत सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पहली गिरफ्तारी सदर थाना सहरसा के झपड़ा टोला क्षेत्र का है जहां लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अपराधी पवन शर्मा का पुत्र अर्जुन कुमार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 4 कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : कुरियर कंपनी कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
जबकि दूसरी गिरफ्तारी नवहट्टा थाना क्षेत्र के डरहार ओपी क्षेत्र का है जहां हत्याकांड मामले का वर्षो पुराने अपराधी रामजी टोला निवासी झोली यादव का पुत्र कैलाश यादव जो फरार चल रहा था और 2002 से कई वारदातों को अंजाम दिया करता था, जिसपर हत्या जैसे संगीन जुर्म भी है, उसकी गिरफ्तारी की गयी है, जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 3 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार कैलाश यादव पर करीब आधे दर्जन मामले चल रहे हैं। अन्य जिलों से भी इस पर दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
YOU MAY ALSO LIKE : India’s emergency visa open to all Afghans, has nothing to do with CAA, says govt