डीएम ने तबादला का आदेश जारी करते हुए कहा कि 25 अगस्त तक स्वत: विरमित समझें पं.स

सहरसा : डीएम कौशल कुमार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं संख्या बल के उचित उपयोग के लिए नौ पंचायत सचिवों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि बुधवार 25 अगस्त से यह सभी पंचायत सचिव स्वत: विरमित समझे जाएंगे। डीएम के आदेशानुसार इन सबों को अगस्त माह का वेतन नवपदास्थापित प्रखंड से दिया जाएगा।

डीएम कौशल कुमार

जिन लोगो का तबादला हुआ है उनमें पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत कंचन देवी को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा, बघवा एवं काठो पंचायत में पदस्थापित किया गया। सलखुआ प्रखंड के चानन, कबीरा और गोरदह पंचायत के प्रभार के पंचायत सचिव रंजीत कुमार सिंह को सौरबाजार प्रखंड के खजुरी व कांप पश्चिमी पंचायत में पदस्थापित किया गया।

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बेलवारा, मोहनपुर एवं रायपुरा पंचायत के पंचायत सचिव नवल कुमार को महिषी प्रखंड के पस्तवार एवं ऐना, सोनवर्षा प्रखंड के बड़सम एवं सरौनी मधेपुरा के पंचायत सचिव प्रमोद कुमार सिंह को सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल व बारा पंचायत के लिए पदस्थापित किया गया।

सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के बघवा, काठो एवं धनुपरा के पंचायत सचिव शिवनारायण बढ़ई को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बेलवारा, मोहनपुर एवं रायपुरा, सलखुआ प्रखंड के हरेवा के पंचायत सचिव तपेश कुमार को अपने आवंटित पंचायत के अलावा गोरदह एवं चानन पंचायत, मोबारकपुर व उटेसरा के पंचायत सचिव इंदेश्वर दास को अपने आवंटित पंचायत के अलावा कबीरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

सोनवर्षा प्रखंड के विराटपुर व पड़रिया पंचायत के पंचायत सचिव ललित कुमार झा को अपने आवंटित पंचायत के अलावा सरौनी मधेपुरा तथा रघुनाथपुर एवं बैठमुसहरी के पंचायत सचिव गिरीश कुमार अपने आवंटित पंचायत के अलावा बड़सम पंचायत का प्रभार दिया गया।

डीएम ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना मंगलवार को सभी पंचायत सचिवों को विरमित करने का निर्देश दिया। यहां बताते चलें कि पंचायत सचिव का संख्या बल पंचायत क्षेत्र से कम होने की वजह से एक-एक पंचायत सचिव को कई पंचायतों का कार्य देखना पड़ता है।