दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, 40 हजार लूट की राशि व लूट की पल्सर बाइक बरामद
  • कुख्यात बदमाश अमित यादव ने अपने सहयोगियों के साथ दी थी लूट को अंजाम

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरूआहा पुल के समीप 13 जुलाई को मधेपुरा से समान की डिलीवरी करके वापस ऑफिस लौट रहे उड़ान एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के डिलेवरी ब्याय से हथियार के बल पर दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने नगदी सहित अन्य सामानों की गई लूटकांड का सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।

पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश अमित यादव को उसके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा, तीन कारतूस, लूट की रकम में से 40 हजार नगदी, एवं लूट की एक पल्सर बाइक भी जब्त किया है। रविवार को सहरसा एसपी लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी साझा किया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : लूटकांड का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद

एसपी लिपि सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गत माह के 13 जुलाई को गेरूआहा पुल के समीप हुई लूटकांड के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में, प्रशिक्षु डीएसपी सह सदर थानाध्यक्ष निशीकांत भारती, टेकनीकल शेल प्रभारी मंगलेश कुमार एवं कांड के अनुसंधानकर्ता मालेश्वर यादव की एक टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

प्रेसवार्ता में एसपी लिपि सिंह, मीडिया को संबोधित करते हुए

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकड़ा पहाड़पुर निवासी रामचन्द्र यादव का पुत्र अमित कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नं दस निवासी सुरेश दास का पुत्र अजय कुमार एवं नरियार वार्ड नं 4 निवासी मो अब्बास के पुत्र शौहेब शामिल हैं। सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सीएसपी संचालक से लूटकांड का आरोपी तीन बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी ने बताया कि अमित यादव पर विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं जिनमें लूट, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, रेलवे सहित अन्य कांड है। वहीं अजय कुमार पर भी सदर थाना में दो मामले दर्ज हैं वहीं बदमाश शौहेब पर मधेपुरा थाना में एक मामला दर्ज हैं

यहां बताते चलें कि बीते 13 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के गेरुवाहा पुल के समीप उड़ान एक्सप्रेस कम्पनी के डिलीवरी ब्वाय बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी सुबोध ठाकुर के पुत्र विशाल कुमार ठाकुर से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने तकरीबन एक लाख तीस हजार नगदी और अन्य सामानों सहि मोबाईल की थी लूट। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था जब डिलीवरी ब्वाय मधेपुरा से समान की डिलीवरी कर वापस ऑफिस आ रहा था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पोर्न रैकेट केस: गहना वशिष्ठ का दावा- मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी से बचने को मांगी थी 15 लाख रिश्वत