अनारक्षित के पांच पदों में तीन का नाम पुकार दो पद पर नहीं पुकारा नाम
  • हंगामे से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। शिक्षक नियोजन के पहले चरण में सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड शिक्षक नियोजन में बरती गई अनियमितता के उपरांत रद्द की गई काउंसलिंग के बाद दुसरी बार 9 अगस्त को अनुग्रह नारायण सिंह विद्यालय सहरसा में हुई काउंसिलिंग पर फिर एक बार सवाल उठ गया है। दुसरी बार भी काउंसलिंग में अनियमितता को लेकर एक अभ्यर्थी ने वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं काउंसलिंग के दिन हो हंगामा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में काउंसलिंग के समय हंगामा करते एक अभ्यर्थी व अन्य लोग बहस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अभ्यर्थी काउंसलिंग गलत करने की बात कह रहा वहीं आसपास के लोग उसको शांत करने के लिए डांट फटकार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : 12 जुलाई को हुए शिक्षक नियोजन में जमकर हुई थी सेटिंग-गेटिंग

वहीं काउंसलिंग में अनियमितता को लेकर एक अभ्यर्थी पवन कुमार ने वरीय अधिकारियों को एक पत्र प्रेषित कर काउंसिलिंग में अनियमितता का आरोप लगा जांच की मांग किया है। अभ्यर्थी पवन का साफ कहना है कि इस प्रखंड में वर्ग पांच से आठ में अनारक्षित कोटे के शिक्षक के पांच पद का रिक्ती थी। लेकिन वहां मौजूद काउंसलिंग कर रहे लोगों ने सिर्फ तीन पद का नाम पुकार बाकी दो पद का नाम नहीं पुकारा गया। वहां मौजूद अभ्यर्थी पवन ने इसका विरोध किया लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना।

 

यहां बताते चलें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सलखुआ ने दुबारा काउंसिलिंग के संबंध में एक पत्र जिले के वरीय अधिकारियों को भेज दुबारा होने वाले काउंसिलिंग में शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ माफियाओं को दूर रख काउंसिलिंग करने की मांग की थी। लेकिन दुबारा हुए काउंसिलिंग में फिर अनियमितता बड़े सवाल उत्पन्न करती है। अब देखने वाली बात होगी कि वायरल वीडियो व उपरोक्त अभ्यर्थी के आवेदन के आलोक में क्या होता है।

YOU MAY ALSO LIKE : ‘Tarnishes Image’: Bihar Govt Suspends Teacher for Selling Mid-Day Meal Bags on Govt Order