महिषी थाना व कनरिया ओपी क्षेत्र की घटना, परिजनों में शोक

सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर : जिले विभिन्न दो स्थानों पर पानी में डुबने से एक मासूम बच्चे सहित एक अधेड़ की मौत हो गई। एक घटना कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर पंचायत के दह घाट के समीप की है तो दुसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के महिषी उत्तरी पंचायत का है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

सांकेतिक तस्वीर

कनरिया ओपी : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कठडुमर पंचायत के दह घाट के समीप बुधवार की दोपहर बाद अपने साथियों के साथ खेल रहे एक किशोर की पांव फिसलने के कारण नदी में डूबने से मौत हो गई।

घटना के संबंध में कठडुमर पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल बिंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कठडुमर पंचायत के वार्ड नंबर 8 दह निवासी दिलीप राम के करीब 2 वर्षीय पुत्र सिद्धांत कुमार अपने ही घर के आगे व दह घाट के समीप गांव के कुछ बच्चों के साथ बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास खेल रहा था।

उसी दौरान सिद्धांत कुमार का पांव फिसल जाने के कारण वही नदी में जा गिरा। वहीं नदी में सिद्धांत के गिरने के बाद वहां पर खेल रहे अन्य बच्चों के द्वारा हल्ला किया गया। जिस हल्ला को सुनने के बाद घटना स्थल पर परिजन सहित ग्रामीण पहुंचे और पानी से सिद्धांत को बाहर निकाला मगर तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।

वहीं सिद्धांत की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। खासकर मृतक सिद्धांत के पिता दिलीप राम सहित माता किरण देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक सिद्धांत अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था। जिससे ओर भी ज्यादा परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

महिषी थाना : पूर्वी कोसी तटबंध पर मवेशी लेकर गये महिषी उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर आठ के निवासी चिरंजीव झा (65) की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, चिरजीव झा पशुपालक थे और दूध बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

मंगलवार को वो मवेशी लेकर चारा कराने कोसी बांध पर गये थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। इससे चितित स्वजनों द्वारा तटबंध के पास बहियारों में रातभर खोज की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बुधवार की सुबह स्वजनों द्वारा तटबंध के किनारे फैले बाढ़ के पानी में उसकी तलाश शुरू की गई तो उनका शव पानी से बरामद हुआ।

मौत की खबर मिलते परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण तटबंध पर पहुंचे और घटना की सुचना महिषी थाना को दी। इस मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि गणेश बढ़ई ने उनके आश्रित को कबीर अंत्येष्टि से मिलने वाले तीन हजार की राशि प्रदान किया।