हथियार व कारतूस जब्त, हिरासत में लिए गए एक शख्स की स्थिति गंभीर, इलाजरत

सहरसा : सोनवर्षाराज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़गांव में आपसी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह वर्चस्व में एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें शामिल दो युवकों को ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के हवाले किए गए लोगों के पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़गांव पंचायत के वार्ड तीन निवासी रवि कुमार झा एवं सोनामणि ठाकुर ने पूर्व से चल रहे आपसी विवाद को लेकर गांव के ही विपिन ठाकुर को घर जाने के क्रम में लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद घायल विपिन ठाकुर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंच परिजनों को इस बात की जानकारी दी।

इसी बीच पुनः रवि ठाकुर तथा सोनामणि ठाकुर ने वर्चस्व कायम करने के लिए घायल के घर के समीप स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास पहुच गोली चलाया। गोली से विपिन ठाकुर व उनका भतीजा राजू ठाकुर जख्मी हो गया। इसके बाद घायल पक्ष के परिजन तथा ग्रामीणों ने हिम्मत दिखा गोलीबारी कर रहे दोनों युवकों को हथियार के साथ पकड़ खूंटे से बांध कर मारा।

जिसमें गोली मारने वाला एक युवक रबि ठाकुर लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी बसनही पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से दोनों हमलावरों को एक देसी कट्टा व एक मस्केट व तीन खोखा व एक कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया। दोनों पक्ष में घायलों को इलाज के लिए सोनवर्षा पीएचसी भेजा गया।

बसनही थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। जिसमें एक को बेहतर इलाज के लिए सोनवर्षा पीएचसी से सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया है। मौके से एक कट्टा, देसी मास्केट, एक जिंदा कारतूस, तीन खाली खोखा तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। इनपुट दैनिक भास्कर।