डीएम, एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

सहरसा : मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद, विधि व्यवस्था एव मद्यनिषेध से संबंधित उनके कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, थानाध्यक्ष सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में थानावार भूमि विवाद से संबंधित समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि शनिवार को थाना स्तर पर सीओ बैठक कर कार्रवाई उसी दिन वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीओ, एसडीपीओ व डीसीएलआर रोस्टर के अनुसार अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद संबंधी बैठक में उपस्थित रहकर पर्यवेक्षण करेंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी औचक रूप में थाना स्तर की बैठक में भाग लेकर समीक्षा करेंगे। प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद संबंधी बैठक में कम- से- कम दस मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

मद्यनिषेध की समीक्षा में जब्त शराब के यथाशीघ्र विनष्टिकरण की कार्रवाई का निर्देश दिया गया। एसपी ने मद्यनिषेध से संबंधित मामले में थाना स्तर से ससमय तामिला उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि वादों का शीघ्र निष्पादन किया जा सके। वहीं जमीन संबंधित मामले में भूमि का पूर्ण विवरण के साथ प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रस्ताव देने के साथ ही संबंधित परिसर को सील करने के निर्देश दिए गए।

अनुमंडल क्षेत्रवार थाना स्तर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 406 भूमि विवाद संबंधी मामलों में सुनवाई कर 292 मामलों का निष्पादन किया गया है। वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत थाना स्तर पर पंजी में दर्ज कुल 117 भूमि विवाद संबंधी मामलों में से कुल 113 मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया है। मद्यनिषेध के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप में छापामारी का निर्देश दिया गया। इनपुट- दैनिक जागरण।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च के लिए तैयार, गीकबेंच लिस्टिंग पर दिखाया दम