सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा के समीप की घटना, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रुपनगरा समीप सड़क किनारे खड़ी एक कार जलकर राख हो गई। कार में आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल पाया। कार में चार व्यक्तियों के सवार होने की बात कही जा रही है लेकिन आग लगने के दौरान कार में कोई नहीं था।

आसपास के लोग कार में आग लगने के बाद कार में बैठे लोगों के समदा की ओर भाग जाने की बात कह रहे हैं। घटना के संबंध में वार्ड पार्षद मुस्तकीन ने बताया कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग और सदर थाना पुलिस को दी गई। नई कार पुर्णिया निवासी किसी व्यक्ति की बताई जा रही है।

 

आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन कार पूरी तरह जल गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। अचानक लगी आग के कारण घंटों आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मची रही। बगल में पुआल का ढेर रहने वजह से आग लगने के खतरे को लेकर लोग डरे हुए थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : नक्सलियों ने ऐसे ही नहीं छोड़ा कोबरा जवान, बुलाई थी ‘जन अदालत’, पत्रकार ने बताई पूरी कहानीhttps://www.jansatta.com/national/naxal-attack-in-sukma-abducted-cobra-jawan-rakeshwar-released-after-jan-adalat-four-people-journalist-in-important-role/1683889/