लूट की रकम, पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, दो बाइक, एक चाकू, चार मोबाइल बरामद

  • 18 जनवरी को निजी फाइनेंस कर्मी से बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंज़ाम

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : नवपदस्थापित एसपी लिपि सिंह के पदस्थापन बाद पुलिसिया कार्रवाई में तेजी नजर आने लगी है। लगातार पुलिस बदमाशों को दबोच सलाखों के पीछे भेजने का काम करते नजर आ रही है। पांच दिन पहले निजी फाइनेंस कर्मी से हुई लूट का खुलासा एक लिया गया है।

इस कांड को अंज़ाम देने वाले तीन बदमाशों को लूट की रकम दो लाख पांच हजार नगदी, एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, दो बाइक, एक चाकू, चार मोबाइल बरामद बरामद किया गया है।

Advt.

सहरसा एसपी लिपि सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा करते बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा किया है। एसपी ने बताया कि इसी माह के 18 जनवरी को निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी नवीन कुमार को हथियार के बल पर तीन लाख 89 हजार रुपए लूट लिया गया था।

सदर डीएसपी, सदर थानाध्यक्ष व डीआईयू शाखा व तकनीकी सेल की टीम गठित कर बदमाशों की गिरफ्तारी व कांड का उद्भेदन की जिम्मेदारी दी गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो अल्ताफ, मो हैदर व रतन सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, लूट की राशि दो लाख पांच हजार नगदी, दो मोटरसाइकिल, चाकू व चार मोबाइल बरामद किया।

Advt.

गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार बदमाश पर सदर थाना में चार मामले व मो अलताफ उर्फ अफताब पर सदर व बैजनाथपुर ओपी में कुल चार मामले दर्ज हैं। यहां बताते चलें कि लगातार सहरसा पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई करते नजर आ रही है। वही बदमाशों में खौफ पैदा होते नजर आने लगा है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : निजी फाइनांस कंपनी कर्मी से 52.8 हजार व बाइक की लूट