बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दिया था घटना को अंज़ाम
बैंक से रूपए निकाल सीएसपी केन्द्र ले लाने के दौरान रास्ते में लूट लिया था छः लाख
सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में शनिवार को बैखौफ बाइक सवार बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर बैंक से रूपए निकाल सीएसपी केन्द्र जा रहे संचालक से नगद छः लाख रूपया लूट मामले का 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसपी लिपि सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पुरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद तत्काल पुलिस प्रशासन ने डीएसपी मृदुला कुमारी के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर आर के सिंह, थानाध्यक्ष बनमा-ईटहरी, सलखुआ, सोनवर्षा राज व पुलिस बलों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाश सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो गांव निवासी बिजेंद्र यादव का पुत्र मनीष कुमार, इनरवा गांव निवासी रघु यादव का पुत्र सागर कुमार के पास से लूट की राशि 2 लाख पचास हजार रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्त में आए बदमाश का पूर्व से अपराधिक मामले में लिप्त है।
यहां बताते चलें कि शनिवार को सीएसपी संचालक नितेश कुमार एसबीआई शाखा घौड़दौर से छः लाख नौ हजार रुपए निकाल घर जा रहें थे कि बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में हथियार के बल पर सभी राशि लूट फरार हो गया था। पीड़ित ने ओपी में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया था।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस और शराब पार्टी, अफसर ने कहा- नहीं है जानकारी https://www.aajtak.in/india/bihar/photo/vulgar-dance-of-girls-in-bihar-government-school-youth-drinks-alcohol-in-classroom-tstk-1200531-2021-01-31?utm_source=atweb_photo_share