समय रहते अगर अस्पताल लाया जाता तो बच सकती थी महिला की जान

सहरसा : दुनिया 5G की ओर अग्रसर है लेकिन आज भी बिहार, खास करके कोशी क्षेत्र के इलाके के लोग अंधविश्वास से उपर नही उठ रहे हैं। अक्सर झाड़ फूंक औझा गुणी के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं। ताज़ा इस प्रकार का मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव से सामने आया है जहां सर्पदंश की शिकार महिला की मौत हो गई है।

मंगरौनी गांव में मंगलवार की सुबह घर से मवेशी चारा निकाल रही रामनारायण राय की 40 बर्षीय पत्नी रेणु देवी को सांप ने डंस लिया । सांप के डंसते ही रेणु चिल्लाने लगी। स्वजन पहुंचे ओर गांव में झाड़ फूंक कराया। लेकिन उसकी स्थिति और खराब होते देख स्वजनों द्वारा महिषी पीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं लोगों की मानें तो स्वजन अंधविश्वास के कारण झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ते तो महिला की जान बच सकती है। झाड़फूक के कारण समय बीतते ही रेणु की हालत और अधिक गड़बड़ा गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। जानकार बताते हैं कि अगर किसी प्रकार का सांप काट लें तो बिना समय गंवाए सबसे पहले अपने नजदीकी अस्पताल की ओर रूख करें ताकि इलाज समय पर हो सके ताकि जान बचाई जा सके।

चलते चलते ये भी पढ़ें : विभाग अब BJP के पास, पार्टी चाहती है दलगत आधार पर चुनाव, अगर ऐसा हुआ तो JDU को होगा नुकसान https://dainik-b.in/Z3MUbwUE1bb