सहरसा जिले में है चार विधानसभा क्षेत्र, अब डोर टू डोर जनसंपर्क
- सभी सीटों पर आमने सामने की टक्कर में गुल खिला रहें अन्य
सिमरी बख्तियारपुर व महिषी में सुबह 7 से 4 बजे, सहरसा व सोनवर्षा में सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान
ब्रजेश भारती : (सहरसा) बिहार विधानसभा 2020 के तीसरे चरण के होने वाले 7 नवंबर के मतदान के लिए गुरुवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से इस बार विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्यासी सहित कुल 67 प्रत्यासी चुनावी मैदान में हैं। कुल 13 लाख 13 हजार 7 सौ 77 वोटर सभी प्रतिभागियों का भाग्य का फैसला करेंगे।
सभी सीटों पर एनडीए व आरजेडी गठबंधन में आमने सामने की टक्कर में मुकाबले को निर्दलीय सहित अन्य दलों के प्रत्याशी रोचक बना रहे हैं। वही सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी में सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा वहीं सहरसा एवं सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम छह बजे शाम तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
बात अगर विधानसभा क्षेत्र वार प्रत्याशियों की करें तो 75 सहरसा से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। वही सोनवर्षा राज सुरक्षित में कुल 16 उम्मीदवार, 77 महिषी विधानसभा से 15 एवं 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 22 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्यां 13 लाख 13 हजार 7 सौ 77 है। जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्यां 6 लाख 79 हजार 8 सौ 56 हैं और महिला मतदाताओं की संख्यां 6 लाख 33 हजार 9 सौ 3 हैं वहीं तृतीय लिंग मतदाता की संख्यां 18 जबकि सेवा मतदाता की संख्यां 1 हजार 7 सौ 40 हैं।
जिले के सोनवर्षा 74 विधानसभा में कुल मतदाता – तीन लाख 11 हजार 625 है जिनमें महिला मतदाता की संख्यां – एक लाख 50 हजार 551, पुरुष मतदाता की संख्यां एक लाख 61 हजार 69 और थर्ड जेंडर मतदाता 5 हैं।
वहीं सहरसा 75 विधानसभा में कुल मतदाता – तीन लाख 68 हजार 790 हैं जिनमें महिला मतदाता एक लाख 76 हजार 585, पुरुष मतदाता एक लाख 92 हजार 203 हैं और थर्ड जेंडर मतदाता 2 हैं।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर 76 विधानसभा में कुल मतदाता तीन लाख 36 हजार 608 हैं जिनमे महिला मतदाता एक लाख 61 हजार 887 पुरुष मतदाता एक लाख 74 हजार 714 और थर्ड जेंडर मतदाता 7 हैं।
वहीं महिषी 77 विधानसभा में कुल मतदाता दो लाख 96 हजार 754 हैं जिनमे महिला मतदाता एक लाख 44 हजार 880 हैं पुरुष मतदाता एक लाख 51 हजार 870 हैं और थर्ड जेंडर मतदाता 4 हैं।
चुनाव को लेकर जिले में कुल मतदान केंद्र की संख्यां 1865 हैं। इनमे 211 मतदान केंद्र दियारा इलाके में हैं।
बात करें चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की तो सहरसा 75 विधानसभा सीट से इसबार RJD से पूर्व सांसद लवली आनंद चुनाव लड़ रही हैं एनडीए से BJP प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन झा, जनअधिकार पार्टी से रंजन प्रियदर्शी, लोकतांत्रिक विकास पार्टी से सोहन झा जबकि निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, RJD से बागी हुए रंजीत यादव सहित अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
वहीं सोनवर्षा 74 विधानसभा से जदयू के निवर्तमान विधायक रत्नेश सादा, लोजपा से सरिता पासवान, महागठबंधन के कॉंग्रेस पार्टी से तारणी ऋषिदेव जनअधिकार पार्टी से मनोज पासवान सहित अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
वहीं महिषी 77 विधानसभा सीट से महागठबंधन से RJD प्रत्यासी के रूप में पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण, जेडीयू से पूर्व विधायक गूँजेश्वर साह, लोजपा से मो. रज्जाक, RLSP से शिवेंद्र सिंह जिशु सहित अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
जबकि सिमरीबख्तियारपुर 76 विधानसभा सीट से एनडीए घटक दल से VIP पार्टी से सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, RJD से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली केसर के पुत्र मो. यूसुफ सलाउद्दीन, लोजपा से संजय सिंह, जनअधिकार पार्टी से जफर आलम, निर्दलीय से रितेश रंजन सहित अन्य प्रत्याशी हैं।
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में सहरसा 75 विधानसभा सीट से RJD के अरुण कुमार यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी BJP डॉ आलोक रंजन को हराया था। जबकि सोनवर्षा – 74 विधानसभा सीट से जेडीयू से निवर्तमान विधायक रतनेश सादा लगातार दो बार अपने प्रतिद्वंद्वी लोजपा के सरिता पासवान को हराया था।
वहीं महिषी विधानसभा सीट से राजद के पूर्व मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने जेडीयू के उम्मीदवार रहे पूर्व विधायक गूँजेश्वर साह को हराया था हालांकि बीते दिनों डॉ अब्दुल गफूर का निधन हो जाने के बाद अब इसबार उनके पुत्र मो. रज्जाक लोजपा से चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं सिमरीबख्तियारपुर 77 विधानसभा से जेडीयू के मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी लोजपा के मो. यूसुफ सलाउद्दीन को हराया था हालांकि लोकसभा चुनाव में दिनेशचंद्र यादव ने यह सीट छोड़ दिया जिसके बाद हुए उपचुनाव में राजद से जफर आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के अरुण यादव को करारी शिकस्त दी हालांकि इसबार RJD से टिकट कट जाने बाद निवर्तमान विधायक जफर आलम जनअधिकार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
जहां 75 सहरसा विधानसभा सीट पर RJD और BJP के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। लेकिन अन्य प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं।74 सोनवर्षा सीट पर जेडीयू और कॉंग्रेस के बीच टक्कर होने की संभावना है। वही लोजपा की सरिता पासवान मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है। वहीं 77 महिषी सीट पर जेडीयू और RJD के बीच टक्कर होने की संभावना है। यहां भी लोजपा मुकाबले को रोचक बना रही है। जबकि 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर एनडीए से VIP पार्टी और RJD के बीच टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन निर्दलीय रितेश रंजन एवं जाप प्रत्याशी जफर आलम मुकाबले को चतुर्थकोणीय बना रहे हैं।
अब आगे 7 नवंबर को मतदान होगा मतदान बाद 10 नवम्बर को सहरसा जिला मुख्यालय में काउंटिंग के दिन देखने वाली बात होगी की किस सीट पर कौन सी पार्टी का दबदबा रहता है। फिलहाल बनें रहें ब्रजेश की बात आनलाइन न्यूज़ के साथ.….!