बनमा-ईटहरी, सोनवर्षा कचहरी एवं सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

सहरसा : आगामी विधानसभा चुनाव एवं अवैध शराब पर नकेल कसने के एसपी राकेश कुमार निर्देश के आलोक में सहरसा जिले के विभिन्न स्थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बरामद कर कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एक घटना : सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने रविवार की अलले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलुआहा प्लांट के समीप से एक बिना नंबर के टेंपो पर लदे 14 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने बिना नंबर के वाहन को जब्त कर लिया जबकि चालक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना निवासी मंटू यादव को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : निज़ाम बदलते ही फिज़ा बदला, शराब बरामद, कारोबारी फरार

सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अमरेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक मालवाहन टेंपो पर शराब लेकर सौरबाजार की ओर से सोनवर्षा कचहरी की तरफ जा रही थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बलुआहा प्लांट के समीप उसे पकड़ लिया। जब्त शराब झारखंड निर्मित आठ कार्टन एवं रॉयल स्टेज के छह कार्टन में रखें 375 एमएल के 396 बोतल शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई कमलेश सिंह यादव, मुंशी श्रीकांत सिन्हा, सिपाही अरुण कुमार, नागेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

वहीं जिले के बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र में 10 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया। सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि शनिवार की शाम बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सअनि उदयनाथ शर्मा पुलिस बलों के साथ तरहा-लालपुर सड़क मार्ग पर गश्ती कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से शराब लेकर तस्कर लालपुर की दिशा में जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा बना शराब का अड्डा, 12 लाख का शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

सूचना मिलते ही लालपुर गांव के समीप पुलिस ने तेज रफ्तार से आ रही बाइक को रूकने को कहा। तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। बाइक के पीछे में एक बोरा में रखे अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया। जो कुल साढ़े दस लीटर था। उन्होंने कहा कि बाइक को जब्त कर लिया गया है जबकि गिरफ्तार आरोपित खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा गांव निवासी कुंदन यादव पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर बनमा ईटहरी ओपी के पुअनि चन्द्रशेखर तांती, सअनि उदयनाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
वहीं तीसरी कार्रवाई सदर थाना पुलिस ने तीन बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. मजबुद्दीन ने बताया कि नलकूप रोड में एक मंदिर के समीप वाहन चेकिग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान तीन बोतल शराब बरामद किया गया। मामले में कॉलेज गेट वार्ड नंबर 30 निवासी प्रकाश कुमार एवं अमृत कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : कार सवार तीन शराब कारोबारी 9 कार्टून में बंद 108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार