कनरिया ओपी क्षेत्र के आगर गांव व महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की घटना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के अलग-अलग स्थानों पर नदी में नहाने के दौरान दो बालक की मौत हो गई है जिनमें एक जगह डुबे बालक का शव मिला है वहीं दुसरे स्थान पर डुबे बालक के शव की तालाश की जा रही है। एक घटना कनरिया ओपी क्षेत्र के आगर गांव की है वहीं दूसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की बताई जा रही है।

पहली घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर स्थित कनरिया ओपी क्षेत्र के आगर गांव में बुधवार की दोपहर बाद घर के आगे नदी में नहाने के क्रम में एक 10 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोपहर बाद शंभू बिंद के करीब 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने घर के ही आगे नदी में नहाने के लिए गया। जहां उसकी पांव फिसल जाने से अत्यधिक पानी में चला गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। हल्ला सुन पहुंचे परिजन तथा ग्रामीणो के द्वारा पानी से बालक के शव को बाहर निकाला गया।

वहीं मौत की खबर सुन परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। खासकर मृतक की मां सविता देवी तथा पिता शंभू बिंद रोते-बिलखते बार-बार बेहोश होकर गिर जा रहे थे। इस बावत कनरिया ओपी प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि एक बच्चे के डूबने की जानकारी मिली है। ओपी पुलिस को घटना स्थल पर मामले की जांच पड़ताल हेतु भेजा गया है।

वहीं दुसरी घटना महिषी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव की बताई जा रही है। कोसी नदी में स्नान करने के दौरान कोठिया निवासी कैलाश साह के दस वर्षीय पुत्र राजकुमार साह की मौत नदी में डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। स्वजनों ने बताया कि बालक परिजनों से छिपकर कोसी नदी में अपने मित्रों के साथ स्नान करने गया था। इसी दौरान कोसी की तेज धारा में बह गया।

साथ में स्नान कर रहे मित्रों द्वारा हल्ला मचाने तथा बच्चों के शोर सुनकर ग्रामीण नदी तट पर पहुंचे जहां बच्चों ने उन्हें राजकुमार के डूबने की जानकारी दी। स्वजनों द्वारा नदी में बच्चे की तलाश की जा रही थी। घटना की सुचना मिलते ही सीओ देवनंदन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पंचायत के मुखिया नरेश कुमार यादव ने बच्चे के शव तलाश करने में प्रशासन द्वारा मदद करने की मांग की है।