हमने अल्प समय में क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए काम किया : जफर आलम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक जफर आलम ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड के आधे दर्जन स्थानों पर 43 लाख की राशि से बनने वाली विभिन्न योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

विधायक ने उच्च विद्यालय में दो कमरे का शौचालय 3 लाख 29 हजार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय शौचालय 2 लाख 54 हजार, थाना चौक से पुरानी बाजार जाने वाली पक्की सड़क मिट्टी भराई, ईट सोलिंग, पीसीसी कार्य 14 लाख 96 हजार से किया। वहीं सलखुआ प्रखंड के उटेसरा बिचला टोला सामुदायिक भवन 8 लाख 95 हजार, पोखरा के पास सामुदायिक भवन 8 लाख 95 हजार आदि का शिलान्यास किया गया।

ये भी पढ़ें : महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जफर आलम को जीताएंगें : पूर्व मंत्री

इस अवसर पर विधायक जफर आलम ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के विकास के लिए सदैव समर्पित रहा हूं। जनता की समस्याओं को दूर करना मेरा पहला लक्ष्य रहा है। शौचालय से लेकर सड़क तक की जाल बिछाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा हूं। यह आगे भी चलता रहेगा।

इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बरकत अली ने कहा कि विधायक के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय कार्य किए गए हैं। इतने कम समय मे विधायक ने जो विकास का कार्य किया वह अतुलनीय है।

ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव 2020 : फिर जलेगा लालटेन या चलेगा तीर या फिर होगा कोई नया खेवनहार

जल्द ही विधानसभा चुनाव उपरांत दोबारा जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर जफर आलम विधायक बन समाज की सेवा करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य बिंदेश्वरी चौधरी, मन्नान आलम, नवीन कुमार, फैजुल रहमान, मनमोहन आलम, एमडी मुशर्रफ, शैलेन्द्र यादव स्कूल के प्रधानाचार्य – शिक्षक सहित अन्य लोग ने मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विधायक ने एक करोड़ चौतीस लाख की लागत से दो सड़क का उद्घाटन व एक का किया शिलान्यास