राईफल, पिस्टल, गोली सहित अर्धनिर्मित हथियार व अन्य समान बरामद, तीन गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बिहार एसटीएफ व सहरसा जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के हथमंडल गांव में छापेमारी कर मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इसके अलावे एक स्कार्पियो व तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।

सहरसा एसपी राकेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी स्वयं हथमंडल गांव पहुंच छापेमारी की स्थिति से अवगत हुई है। इस छापेमारी को बड़े ही नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया है। छापेमारी से क्षेत्र सहित अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। सहरसा एसपी ने मिनीगण फैक्ट्री उद्भेदन की पुष्टि की है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन, अर्धनिर्मित हथियार सहित एक गिरफ्तार

जिन लोगों की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है उनमें सोमन साह एवं पिंटू कुमार दोनों हथमंडल गांव का रहने वाला है वहीं स्कार्पियो मालिक कासीमपुर टोलवा निवासी नंदकिशोर भगत शामिल हैं। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि अधिकारीक तौर पर नहीं हुई है। पुरे उद्भेदन का खुलासा संभवतः एसपी के प्रेसवार्ता में किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वहीं अगर इस उद्भेदन के संबंध में सुत्रों से मिली जानकारी पर बात करें तो सोमन साह द्वारा संचालित इस मिनीगण फैक्ट्री के संबंध में एसटीएफ को भनक लग गई थी। एसटीएफ ने पहले ग्राहक बन सम्पर्क साधा फिर हथियार की स्पलाई के लिए सौदा किया गया। सुत्र बताते हैं कि ढेड़ लाख रूपए में हथियार देने का सौदा तय हुआ।

ये भी पढ़ें : सहरसा : लोग पटरी से रहें दूर, नौ अगस्त को होगा ‘स्पीड ट्रायल – https://www.livehindustan.com/bihar/saharsa/story-saharsa-people-stay-away-from-track-39-speed-trial-39-will-be-on-august-9-3402771.html

सहरसा -दरभंगा सड़क मार्ग के बलुआहा पुल के समीप हथियार की डिलीवरी देने के लिए सोमन साह, पिंटू कुमार के साथ नंदकिशोर भगत के स्कार्पियो से वहां पहुंचा जहां तीनों एसटीएफ के हत्थे रंगे हाथ चढ़ गया। जिसके बाद एसटीएफ ने जिला पुलिस के सहयोग से सोमन साह के बताए गए ठीकानों पर छापेमारी शुरू कर मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन कर लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस पुरे मामले पर क्या खुलासा करती है।

चलते चलते ये भी देखें : सहरसा में बुजुर्ग की गोली मार हत्या, ब्रजेश की बात यूट्यूब चैनल पर…!