पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली-पामा सड़क मार्ग की घटना, दो बदमाश भागने में सफल
सहरसा। बेखौफ बदमाशों ने जिले के पतरघट ओपी अन्तर्गत पामा पंचायत के वार्ड तीन के सीएसपी संचालक से शुक्रवार दोपहर धबौली-पामा सड़क मार्ग में भुट्टा टोला के समीप हथियार का भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिये। दो बाइक पर सवार तीन बदमाश में दो बदमाश लूट की राशि लेकर भागने में सफल रहे।
जबकि स्थानीय लोगों ने एक बदमाश मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के कोडिहार निवासी नीरज कुमार को बिना नंबर के बाइक के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीएसपी संचालक दीपक कुमार ने बताया कि वे एसबीआई धबौली से पांच लाख रुपये की निकासी कर पामा अपने घर बाइक से लौट रहे थे। धबौली पामा भुट्टा टोला के बीच में ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिया।
हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने बाइक से भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ाये बदमाश ने पुलिस को बताया कि उनके साथ मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के निवासी छोटू कुमार तथा दूसरा सुधीर कुमार मंडल था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पतरघट तथा पस्तपार पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। गश्ती दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। इनपुट जागरण।
ये भी पढ़ें : सहरसा में एक लूट का खुलासा होते ही दुसरे लूट को बदमाशों ने दिया अंजाम