सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र की घटना, सभी लोग सवार होकर खोजराहा गांव के परवाहा टोला जा रहें थे

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : खराब सड़कें, अनियंत्रित चालन, तेज रफ्तार का कहर की वजह से सहरसा जिले में सड़क दुघर्टना में वृद्धि हो गई है आए दिन जिले से सड़क दुघर्टना में मौत व घायल की खबर आम बात हो गई है। सड़क की हालत ठीक कराने की ओर ना तो विभाग प्रत्यनशील नजर आ रही है ना ही तेज रफ्तार पर लगाम लगाने को प्रशासन सजग दिया रहा है नतिजा असमय लोग मौत के मुंह में जाने को विवश हैं।

ताज़ा सड़क दुघर्टना की खबर सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां एक अनियंत्रित ओटो पलटने से उस पर सवार एक चालीस वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं ओटो पलटने से उस सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : सड़क दुघर्टना में समस्तीपुर जिले के बाइक सवार युवक की सहरसा में मौत

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर सोनवर्षाराज से खजुराहा गांव के परवाहा टोला जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मे हेरखर पुल के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें एक महिला कनीजा खातून की मौत हो गई जबकि अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सोनवर्षा राज पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिवार में मौत के बाद मृतिका के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

ये भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोलीं कंगना रनौत- अपने दावे साबित नहीं कर सकी तो लौटा दूंगी पद्म श्री – https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/news-from-bollywood/i-shall-return-my-padma-shri-if-can-not-prove-my-claims-says-kangana-ranaut-on-sushant-singh-