मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ चौतिस लाख की लागत का है योजना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय विधायक जफर आलम ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ चौतिस लाख की लागत से दो सड़क का उद्घाटन एवं एक सड़क का शिलान्यास किया।
पहली सड़क का उद्घाटन पूर्व कोशी तटबंध से लेकर सिमरी बख्तियारपुर-कोशी बांध मुख्य सड़क तक का शुभारंभ किया गया जिसकी लागत 48 लाख रुपए के करीब है जो 8 सौ मीटर की लम्बाई में बांध से वायपास होते हुए जाती है। संवेदक मो बेलाल ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिसका आज शुभारंभ हो गया है।
ये भी पढ़ें : विधायक ने कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सिमरी व सलखुआ अस्पताल को दिया इंफ्रारेड थर्मामीटर
वहीं बहुप्रतीक्षित दुसरे सड़क का उद्घाटन जो सिमरी बख्तियारपुर-कोशी बांध जाने वाली सड़क से उटेसरा मुसहरी तक जाती है जिसकी लागत करीब 42 लाख रुपए है इस पथ की लम्बाई साढ़े सात सौ मीटर है का शुभारंभ किया गया। संवेदक शेराज कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर राज शेखर व अमरेन्द्र अम्बुज ने बताया कि बताया कि पांच साल तक सड़क का मेंटेनेंस कार्य भी किया जाएगा।
वहीं तीसरे सड़क का जो शिलान्यास विधायक जफर आलम ने किया वह सड़क पुरैनी गांव से लेकर लवछोरिया टोला तक का कुल लम्बाई 7 सौ चालीस मीटर है जिसकी कुल लागत करीब 44 लाख की लागत से निमार्ण होना है। संवेदक अनिल कुमार ने बताया कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। समय से पहले आवागमन वहाल कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : ढाई लाख के पास पहुंचा कोसी नदी का डिस्चार्ज – https://www.livehindustan.com/bihar/supaul/story-discharge-of-kosi-river-reached-near-two-and-a-half-million-3341788.html
तीनों सड़क का उद्घाटन व शिलान्यास उपरांत विधायक जफर आलम ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उद्धाटन व शिलान्यास किया गया है। ये सभी सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है क्षेत्र में विकास यू ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी जो जरूरत होगी वह कार्य कराया जाएगा।
इस मौके पर कामरेड सह जिप सदस्य ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि क्षेत्र का विकास हर प्रतिनिधि का पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विधायक ने अपने अल्प समय में हर तरह चौमुखी विकास करने के प्रति कृतसंक्ल्पित है। आज दो सड़क का शुभारंभ हो गया है वहीं एक सड़क का शिलान्यास हुआ यह खुशी की बात है।
YOU MAY ALSO LIKE : UAE resident moves Indian court to seek compensation for Covid-19 deaths – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/uae-resident-moves-indian-court-to-seek-compensation-for-covid-19-deaths
इस मौके पर कांग्रेस नेता गजेन्द्र यादव, सलखुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल यादव, सीपीआई अंचल मंत्री उमेश चौधरी, अमर कुमार पप्पू, ललन यादव, शेलेन्द्र यादव, धनश्याम यादव, संजय यादव, महेंद्र नारायण सिंह, सोनेलाल सिंह, विशाल यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।