विभिन्न स्थानों पर नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रतिपक्ष नेता के आह्वान पर किया कार्यक्रम
सहरसा : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर रविवार को गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें भाजपा के डिजिटल रैली के खिलाफ पूरे प्रदेश स्तर पर सभी गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों, वंचितों द्वारा थाली, कटोरा बजाकर प्रतिकार किया गया।
सहरसा में विधायक अरुण कुमार ने कहा कि गरीब विरोधी, डबल इंजन की सरकार को आनेवाले विधानसभा चुनाव में राजद हराएगी। समाज के सभी वर्गों के सामाजिक न्याय के पक्षधर को एक साथ मिलकर निरंकुश, हिटलरशाही सरकार को हटाने का काम करेगी। कार्यक्रम में गोविंद दास तांती, मुकेश यादव, कमलेश्वरी यादव ने सरकार को जन विरोधी बताकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इधर राजद जिलाध्यक्ष मो. ताहिर के नेतृत्व में गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि नीतीश व भाजपा के गठजोड़ को बिहार की जनता समझ चुकी है। कोरोना काल में चुनाव की तैयारी यह दर्शाता है कि इन्हें जनता की नहीं सत्ता की चाहत है। इस मौके पर रामदेव शर्मा, मनोज शर्मा, मो. आजम, रहमान नूर, मुजफ्फर, कारी यादव, जय कुमार यादव, मनोज यादव, यूसूफ आदि मौजूद रहे।
वहीं युवा छात्र नेता निरंजन किशन के नेतृत्व में एस एन आर केएस कालेज समीप थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके निरंजन किशन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच जो सरकार ने श्रमिकों श्रमवीर के ऊपर लाठी वर्षा कर गरीब श्रमिक का जो अपमान किया है यह घोर निंदनीय है और आज यह वर्चुअल रैली कर अपने विफलता को पूरी तरह दर्शा रहे हैं। मौके पर छात्र राजद के गब्बर सिंह यादव, राहुल यादव, बाबू यादव, नवीन यादव, आदर्श यादव, सौरव यादव, नीतू यादव, सतीश यादव, अखिलेश यादव, मयंक कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं राजद प्रदेश महासचिव मीर रिजवान के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, राजेन्द्र मुखिया, राम सागर मुखिया, डॉ इमरान, मीर मजीद, मो याहिया खान, मो समीम सेख, प्रीतम कुमार भगत, मो अजहर, मो जैद खान, मो रियाज, मो आशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर में प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ, नगर अध्यक्ष विपिन कुमार, प्रदेश महासचिव अभय भगत ने अपने अपने आवास पर नेता प्रतिपक्ष द्वारा आहुत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हाथों में थाली, कटोरा, चम्मच आदि लेकर ग्यारह बजे से ग्यारह मिनट तक बजाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया।
इस मौके पर विपिन कुमार ने कहा कि अमित शाह की वर्चुअल रैली यह दर्शाता है कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सत्ता प्रेमी है ना कि जनता। आज देश कोरोना काल से गुजर रहा है शाह जी रैली में मस्त हैं। अगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता यह बता देगी की सत्ता जनता से मिलती है रैली से नहीं।