नाव पर था ओवरलोड, गांव से चारा लाने उपधारा में छोटी नाव से हो रहा था परिचालन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बड़ी खबर सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर महादेव मठ गांव से आ रही है जहां कोसी नदी की उपधारा में नाव पलट गई है जिसमें एक 35 वर्षीय महिला एवं एक 14 वर्षीय बच्ची डुब कर मर गई है।
नाव पर एक दर्जन लोग सवार होने की बात कही जा रही है वहीं कुछ लोगों के और नदी में डुबने की आशंका व्यक्त की जा रही है बाकी लोग तैर कर बाहर निकल गया है। स्थानीय लोगों द्वारा अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर सलखुआ अंचलाधिकारी श्यामल किशोर यादव एवं सलखुआ थाना पुलिस दोनों शवों को कब्जे में ले अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : कोशी नदी में नाव पलटने से आधा दर्जन से अधिक लापता, दो शव बरामद
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन एक दर्जन से ऊपर लोग एक छोटे नाव में सवार होकर नदी की उपधारा पार हो रहा था कि इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में डूब गई जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से दो शवों को नदी से बाहर निकाला गया जबकि नाव में सवार कई लोग खुद सुरक्षित बाहर निकल गए।
ग्रामीणों की मानें तो दो से तीन लोग अभी भी लापता हैं जिसकी खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है। मृतकों में महिला का नाम महादेव मठ निवासी संतोष शर्मा की पत्नी अनिता देवी और मिथिलेश शर्मा की पुत्री काजल कुमारी बताया जाता हैं। ये सभी मवेशी चारा के लिये नाव में सवार होकर कर जा रहे थे कि नाव डुब गई।
ये भी पढ़ें : Make in India: अब ये भारतीय मोबाइल कंपनी ला रही तीन नए स्मार्टफोन https://zeenews.india.com/hindi/technology/micromax-to-launch-three-new-smartphones-soon/698228
घटना को लेकर सीओ श्यामल किशोर यादव ने कहा कि नदी के उपधारा में नाव हादसा हुआ है जिसमे दो लोगों के डूबने से मौत हो गई। सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिवार वालों को चार चार लाख मुआवजे दिए जाएंगे। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों समेत इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
चलते-चलते ये भी देखें : विस्तारवादी चीन की पोल खोलती ग्राउंड रिपोर्ट….!