शहीद परिवार को आर्थिक मदद करते हुए पचास हजार की राशि किया प्रदान
सहरसा : लद्दाख के गलवन में शहीद हुए आरण के लाल कुंदन के स्वजनों से शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद स्वजनों को करते हुए कहा कि कुंदन शहीद हुआ है और इनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।
उन्होंने सरकार से तीन माह के अंदर शहीद के पत्नी को नौकरी देने व 50 लाख का सहयोग करने की मांग की। बाद में पत्रकारों से कहा कि यह एक लाल का सवाल नहीं है बल्कि देश की सुरक्षा में जुटे हर लाल का सवाल है। कहा कि सेना के अलावा देश का हर नागरिक देश की सुरक्षा के लिए खड़ा रहता है। हम सेना के हर जवानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और आगे भी रहेंगे। लेकिन भारत सरकार ऐसे मामलों को भी छिपाने की कोशिश में लगी रहती है।
शहीद कुंदन यादव जी के परिजनों से मिलने के बाद हमने पत्रकारों को संबोधित किया। देखें वीडियो।
Gepostet von Rajesh Ranjan am Freitag, 19. Juni 2020
उन्होंने कहा कि हर बार चीन के सैनिक आगे बढ़ते हैं और सरकार के कारण हमारे सैनिक दो कदम पीछे हट जाते हैं और चीन हमारी जमीन पर कब्जा करते जा रहा है। कहा कि देश की सामारिक योजना हमेशा फेल होती जा रही है। चीन के साथ सरकार समझौता कर हर सामानों में अपना शेयर कर रही है। यही वजह है कि चीन का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कई ऐसी चीन की कंपनी है जिसपर अबतक रोक नहीं लगाया गया। उनके सामानों की आपूर्ति बंद नहीं की गई। कहा कि हमारे देश के पैसे पर आगे बढ़ रहा चीन हमें ही आंख दिखाता है और हमारे सैनिक को मार रहा है।
उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार सबों को साथ लेकर नहीं चल रही है। सरकार सबों को साथ लेकर चीन का मुंहतोड़ जवाब दें ताकि हमारे सैनिक आगे शहीद नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि चीन हम बिहार में चाइनीज सामानों को बिकने नहीं देंगे। इस मामले में भाजपा की चुप्पी सबकुछ बयां कर रही है। इस दौरान पार्टी नेता नितेन्द्र सिंह नन्हें, शशि यादव, महबूब आलम जीबू, रंजन यादव, इंदल यादव, कुमार अमरज्योति समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सहरसा : शहीद जवान कुंदन की पत्नी बोली, पति कि शहादत का बदला चाहिए