16 ATM कार्ड, दो पिस्टल, एक मैगजीन, चार गोली बरामद, युवा शक्ति का बोर्ड लगा स्कार्पियो जब्त
सहरसा : जिले के पतरघट ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग चला कर लुट सहित एटीएम फ्रॉड गिरोह के चार बदमाशों को दो पिस्तौल एक मैगजीन, सोलह एटीएम कार्ड सहित चार कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ये सभी बदमाश एक चार चक्का वाहन से मधेपुरा से चल कर एक सीएसपी केन्द्र को लूटने के लिए सहरसा पहुंचा था।
एसपी राकेश कुमार ने सहरसा में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि पतरघट बाजार में संचालित एसबीआइ के सीएसपी केंद्र संचालक प्रतिदिन धबौली शाखा से रुपया प्राप्त कर सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं। दो दिनों से चार पहिया वाहन जिसपर युवा शक्ति उपाध्यक्ष मधेपुरा का बोर्ड लगा हुआ था। उसके द्वारा पीछा किया जा रहा था। गुरुवार को यह सूचना पुलिस को मिली।
जिसके आधार पर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिग अभियान शुरू किया गया। कहरा मोड़ के समीप उक्त गाड़ी को रोककर चेकिग की गई तो चार बदमाश को पकड़ा गया। सभी बदमाश मधेपुरा जिला के निवासी हैं। जिसमें मधेपुरा के भिरखी निवासी परवेज आलम, मो. सिवान, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मो. आसिफ रिजवान एवं महर्षि मेंही चौक निवासी जमीर राज शामिल हैं।
इनलोगों के पास से दो पिस्तौल, एक मैगजीन, चार गोली, विभिन्न बैंकों का 16 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। जिसके बाद इन बदमाशों के संबंध में छानबीन की गई। छानबीन के दौरान यह पता चला कि चारों बदमाशों द्वारा जून 2019 में 67 हजार रुपये का एीटएम फ्रॉड किया गया था। सीसीटीवी फुटेज एवं वादी द्वारा सत्यापन किया गया तो चारों बदमाश फ्रॉड निकले।
एसपी ने कहा कि इनलोगों द्वारा कई एटीएम फ्रॉड के अलावा अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। जबकि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस दौरान पतरघट ओपी अध्यक्ष अजीत सिंह, अनि ललन शर्मा समेत अन्य मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष नूनू यादव ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा युवा शक्ति के बोर्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इनलोगों का युवा शक्ति से कोई संबंध नहीं है।