महिषी थाना क्षेत्र की घटना, 30 मार्च को भी इस थाना क्षेत्र में मिला था एक अज्ञात युवती का शव

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : जिले के महिषी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेलहर के समीप एक तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की दूसरे जगह हत्या करने के बाद यहां लाकर शव को फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार तालाब में शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, सअनि दिनेशचन्द्र झा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया। युवक की गर्दन को गमछे से दबाकर बांधा गया था। शव की पहचान को लेकर पुलिस द्वारा शव का तस्वीर कई जगहों पर भेजी गई है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कोशी बांध के किनारे से युवती का शव बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका

सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर यहां लाकर शव को तालाब में फेंका गया हो। इधर, तालाब में शव मिलने की सूचना गांव में फैलते ही तालाब के समीप ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई, लेकिन किसी के भी द्वारा शव की पहचान नहीं की गई।

ग्रामीणों का मानना था कि शुक्रवार की देर रात को किसी अज्ञात के द्वारा शव को तालाब में फेंका गया है। सुबह खेत में फसल काटने जाने वाले मजदूरों द्वारा शव को देखा गया और इसी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई।

मार्च में भी मिला था युवती का शव : 30 मार्च की शाम को भी महिषी थाना क्षेत्र के सरौनी के समीप पूर्वी कोशी तटबंध से एक अज्ञात युवती का शव महिषी थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। कहा गया था कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया, लेकिन शव किस युवती का था इसकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है। 20 दिन के अंदर दूसरी जगह शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।