सहरसा एवं सिमरी बख्तियारपुर में माइकिंग कर दुकानों बंद करने की गुई अपील

सहरसा / सिमरी बख्तियारपुर : कोरोना वायरस के प्रभाव रोकने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर सहरसा जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन सिमरी बख्तियारपुर द्वारा लाॅकडॉन करने का सख्ती से पालन का निर्णय लिया गया है। रविवार की रात जारी निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी बाजार में भीड़ कम करने को लेकर सोमवार को जुटे हैं।

सुबह सबेरे बाजारों में दुकान खुलनी शुरू हो गई देखते देखते बाजार समान्य दिनों की भांति चहलकदमी करने लगी। प्रशासन को इस बात की जानकारी मिलने पर सजग हुआ। सहरसा में सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा व एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी लोगों से बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने की अपील की । वहीं दवा, दूध, किराना सहित आवश्यक दुकानो को छोड़ अन्य दुकानों को बंद कराया गया।

इन लोगों ने कहा कि निर्देश के तहत मात्र आवश्यक साम्रगी की दुकानें खुली रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा माईकिंग से प्रचार किया जा रहा है। भीड़भाड़े न हो इसकी हिदायत दी जा रही है। लॉकडाउन के तहत जो आवश्यक वस्तुओं को खुला रखने का निर्देश दिया गया है वहीं खुला रह सकता है।

वहीं सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार दिन के ग्यारह बजे तक समान्य दिनों की भांति चलने लगी। मामले की जानकारी एसडीओ वीरेंद्र कुमार को होने पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए लोगों को जागरूक करते हुए दुकाने बंद रखने की अपील की। बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्म देव चौधरी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, बख्तियारपुर थाना रणवीर कुमार लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे।

सबसे पहले डाक-बंगला चौराहा से होते हुए ब्लाक चौक के रास्ते पोस्ट आफिस रोड मुख्य बाजार पहुंच माइकिंग कर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की वहीं लॉकडाउन के तहत आवश्यक दुकानों को खुले रहने देने की बात कही गई। स्टेशन चौक के रास्ते माल गोदाम से रानीबाग पहुंच दुकानें बंद करवाने का सिलसिला जारी रहा। वहीं पहाड़पुर बाजार पहुंच वहां भी दुकानें बंद करवाई गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की चिकित्सकों के साथ बैठक