पटना जिला के सुल्तानगंज पुलिस ने पतरघट ओपी के सहयोग किया गिरफ्तार
सहरसा। पटना समेत सूबे के कई जगहों पर छात्रों को बढि़या रिजल्ट तथा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सुजीत झा को पटना पुलिस ने शनिवार की रात जम्हरा बस्ती स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया।
पटना जिला के सुल्तानगंज थानाध्यक्ष अशफाक बैग ने बताया कि गिरफ्तार सुजीत झा के खिलाफ तत्कालीन एसएचओ नंदकिशोर द्वारा कांड संख्या 43/11 धारा 420, 467, 468, 471 सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सुजीत झा पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। वहीं ठगी के इस अवैध धंधे को पूरा गिरोह संचालित करता था।
ये भी पढ़ें : आनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, मोबाइल की जगह भेज दिया ये पावर बैंक
इससे पूर्व उक्त गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था जबकि यह लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पतरघट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार के सहयोग से शनिवार की रात जम्हरा निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी सुजीत झा को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए सुल्तानगंज पटना ले जाया गया है। श्रोत जागरण।
ये भी पढ़ें : अनपढ़ों के बैंक खातों से निकल जाती राशि वापसी के लिये लगाते रहते चक्कर