DJL?F?d?F?F Ad?FIYFdS?FFZ? ?FZ ?FF?FIYFSXe ?FZ?FZ E?F?Fe SFIZYVF I?Y?FFS
एसपी राकेश कुमार पहुंचे पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर, लिया अपराधीक गतिविधियों की जानकारी

सहरसा : जिले के भौगोलिक रूप से दुर्गम इलाकों में शामिल पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर स्थिति कनरिया ओपी क्षेत्र इलाकों में आपराधिक गतिविधियां की जानकारी लेने एवं अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को सहरसा एसपी राकेश पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। लोगों ने बताया कि मक्का फसल के कटने का समय आ गया है। जिसके कारण इस इलाके में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने की जरूरत है। मक्का फसल के समय बदमाशों की गतिविधि बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस को सजग रहने की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें : सहरसा : ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट मामले में एसपी से न्याय की गुहार

विदित रहे कि इलाके में आए दिनों वारदात होने की वजह से इलाके के पूर्व मुखिया राम सागर यादव, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व सरपंच बैचू यादव समेत दर्जनों लोगों ने सुखासनी में पुलिस कैंप बनाने की मांग की थी।

advt.

इस बात को लेकर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि सुखासनी में कैंप स्थापित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने ओपी के लिए चयनित जमीन का मुआयना कर कहा कि भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही ओपी को भवन भी मिल जाएगा। इसके बाद में उन्होंने ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : बड़े परिवार के लिए बनाई गई हैं ये पांच धाकड़ कारें, 10 लाख रुपये से भी सस्ती हैं कीमत – https://www.amarujala.com/photo-gallery/automobiles/auto-news/maruti-suzuki-ertiga-to-renault-triber-to-renault-lodgy-to-honda-br-v-to-maruti-suzuki-xl6-best-m

मौके पर सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, चिरैया ओपी अध्यक्ष फहीम खान, बलवा ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह, कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस बल साथ थे।

YOU MAY ALSO LIKE : Covid-19: UAE confirms new coronavirus case in 17-year-old student – https://m.khaleejtimes.com/photos/nation/covid-19-uae-confirms–new-coronavirus-case-in-17-year-old-student