अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचने की अपील, मॉल, सिनेमा हॉल को किया गया बंद

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उसके संक्रमण से बचाव को लेकर सहरसा विकास भवन में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शहर के तमाम निजी अस्पताल के चिकित्सकों के साथ एक अहम बैठक की गई।

बैठक में जिले के सिविल सर्जन सहित निजी अस्पतालों के जाने माने सभी चिकित्सक मौजूद थे। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम व उससे बचाव के बारे में परिचर्चा की गई। इस दौरान कोरोना को लेकर मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग भीड़ – भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले जगहों पर न जाएं साथ ही जिला पदाधिकारी ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च को देश में लगेगा जनता कर्फ़्यू

वहीं कोरोना वायरस को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल के जाने माने सर्जन डॉ गोपाल शरण सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना के संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें क्योंकि सावधानी ही इस बीमारी से बचाव कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक न हो तो वो अपने घर पर ही रहें।

बहुत जरूरत हो तो ही घर से निकलें साथ ही सोशल विजिट जैसे शादी समारोह, भोज इत्यादि में शरीक होने कम कर दें यह बहुत जरूरी है सभी के लिए। लोग सेनेटाइजर, ग्लब्स और मास्क का उपयोग करें क्योंकि सावधानी ही इस बीमारी से बचाव कर सकता है।

ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस: बिहार में अब तक कोई मामला नहीं, सबसे बड़ा खतरा अभी भी बरकरार – https://www.livehindustan.com/bihar/story-no-case-of-coronavirus-in-bihar-till-now-but-huge-migrant-population-makes-the-state-vulnerable-covid-19-30