सिमरी बख्तियारपुर निवासी प्रेमा श्रीवास्तव महिला प्रखंड अध्यक्ष पद रह चुकी है आसीन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सुबे के सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने सहरसा जिला में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष का चयन कर लिया है। सहरसा जिला महिला जदयू जिलाध्यक्ष के पद पर सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत रायपुरा निवासी प्रेमा श्रीवास्तव का मनोनयन किया गया है।

प्रदेश महिला जदयू अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने प्रेमा श्रीवास्तव को मनोनीत किया है। अध्यक्ष पद पर मनोनयन के उपरांत प्रेमा श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी ने उनके कंधों पर जो जिम्मेदारी दी है वह उसे बखूबी निभाएगी। उन्होंने कहा कि जिले भर के सभी वर्ग की महिलाओं के अधिकारों के लिए भी प्रयासरत रहेगी।

ये भी पढ़ें : सहरसा : चन्द्रदेव मुखिया दुसरी बार निर्विरोध जदयू के जिलाध्यक्ष निर्वाचित

यहां बता दे कि प्रेमा श्रीवास्तव पूर्व में सिमरी बख़्तियारपुर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखण्ड अध्यक्ष भी रह चुकी है। साथ ही प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य के रुप में भी कार्य कर चुकी है। शिक्षा विभाग से जुड़ी प्रेमा श्रीवास्तव पंचायती राज विभाग में जनप्रतिनिधियों को दिए जाने वाले ट्रेनिंग में ट्रेनर के रूप में कार्य करती है।

नव मनोनीत महिला जिलाध्यक्ष प्रेमा श्रीवास्तव

उनके मनोनयन पर बनने पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण यादव, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि, जदयू नेता विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, खमहौती मुखिया ललन यादव, अनुज गुप्ता, सुधीर सिंह, रमेश यादव, किशोरी प्रसाद केशरी, अकलू दास, नारायण गुप्ता सहित अन्य ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा / मोदी ने द्रविड़, कुंबले और लक्ष्मण का उदाहरण देते हुए बताया- कैसे कुछ लोग मोटिवेशन का कारण बन जाते हैं  https://www.bhaskar.com/national/news/pariksha-pe-charcha-2020-pm-modi-interact-with-students-teachers-in-new-delhi-126559806.html