12 सुत्री मांगों को लेकर है हड़ताल, प्रस्तावित हड़ताल से एटीएम को रखा गया बाहर
सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से जिले के तमाम राष्ट्रीयकृत बैंक तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। फोरम द्वारा इस हड़ताल का आह्वान मूल रूप से वेतन बढ़ोतरी को लेकर किया जा रहा है।हड़ताल में बैंक के अधिकारियों के भी शामिल होने के कारण बैंक का कामकाज बाधित रहेगा। हालांकि घोषित हड़ताल में एटीएम को शामिल नहीं किया गया है। लिहाजा बैंक के एटीएम पूर्व की तरह कार्यरत रहेगा।
एसबीआई बैंक कर्मीयों ने बताया कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन द्वारा 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की गई है। शुक्रवार एवं शनिवार को बैंक जहां हड़ताल के कारण बंद रहेगा वही दो फरवरी को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक में बंदी रहेगी। प्रस्तावित हड़ताल से एटीएम को अलग रखा गया है। लिहाजा उनके बैंक के एटीएम में नकद लोड किए जाने का कार्य हड़ताल के दिन में भी चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें : सहरसा जिला में ट्रेंड युनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, सिमरी में रेल रोका
दूसरी और पंजाब नेशनल बैंक कर्मीयों ने बताया कि हड़ताल से तमाम राष्ट्रीयकृत बैंकों के भांति उनके बैंक की शाखा भी बंद रहेगी। हालांकि एटीएम में नकद की सुलभता बनीं रहे यह प्रयास किया जाएगा। शादी विवाह के इस मौसम मैं बैंक के तीन दिनों तक लगातार बंद रहने से आम लोगों की परेशानी तो जरूर होगी। हालांकि बैंक अधिकारियों द्वारा किए जा रहे दावे के अनुसार अगर एटीएम का संचालन होता रहे तो आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर में भी बैंककर्मियों ने बताया कि उनलोगों की मांगों में वेतन पुनर्निरक्षण कुल वेतन पर 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ साथ पांच दिवसीय बैंकिग की मांग है।
ये भी पढ़ें : अब तीन दिन बैंकों में नहीं होगा कोई काम काज, दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी – https://www.amarujala.com/business/banking-beema/bank-strike-january-2020-banks-will-be-closed-for-three-days
इसके साथ साथ पेंशन बढ़ोत्तरी, पारिवारिक पेंशन मे सुधार सहित बारह सूत्री मांग है। मांगों को लेकर 31 जनवरी एवं एक फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो 11, 12 एवं 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। साथ एक अप्रैल से अनिश्चित हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
YOU MAY ALSO LIKE : ‘Jawaani Jaaneman’ review: Saif Ali Khan powers this rom-com – https://m.khaleejtimes.com/citytimes/bollywood/jawaani-jaaneman-review-saif-ali-khan-powers-this-rom-com