बीच सड़क पर हुआ संग्राम, चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस भी मामलू रूप से जख्मी
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के थाना चौक पर बुधवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रेफ़िक पुलिस व ओटो चालक के बीच सड़क पर संग्राम छिड़ गया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस बीच सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
दरअसल यह नजारा है सहरसा के भीड़भाड़ वाले इलाका कहे जाने वाले थाना चौक का जहां बीच सड़क पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही और एक ऑटो चालक के बीच संग्राम छिड़ा । दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस घटना में कभी ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालक को खींच रहा था तो कभी ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस से हाथापाई और धक्का मुक्की करते नजर आ रहा था।
ये भी पढ़ें : सलखुआ : कोशी दियारा में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट कई जख्मी
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थाना चौक के समीप एक ऑटो चालक अपनी ऑटो को सड़क पर खड़ी किए हुए था जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने ऑटो चालक को ऑटो वहाँ से ले जाने को कहा जिसके बाद दोनों के बीच बहश हो गई और बात बढ़ते बढ़ते नौबत हाथापाई की हो गई । काफी देर तक हाथापाई होने के बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से ऑटो चालक को हिरासत में लिया गया।
बताया जाता है कि हाथापाई के दौरान ऑटो चालक का सिर फट गया तो वहीं ट्रैफिक सिपाही को भी चोटें आई। जख्मी ऑटो चालक को इलाज के लिए भेज दिया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि अक्सर ऑटो चालक अपनी ऑटो को सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी करके रखते हैं जिससे यातायात भी प्रभावित होता है।
YOU MAY ALSO LIKE : Man jumps 12 red lights at 160kmph in UAE, jailed – https://m.khaleejtimes.com/news/transport/man-jumps-12-red-lights-at-160kmph-in-uae-jailed