आस्था को मान लोग अगरबत्ती चढ़ा अद्भुत बछड़े का कर रहे हैं दर्शन

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड नं-11 में पशुपालक मोटन कामत नामक किसान के घर एक गाय ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है। जो कौतूहल का विषय बन गया है।

जन्में बछड़े को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो रहें हैं यह आमजनों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। आसपास के लोग अगरबत्ती चढ़ा दर्शन कर रहे हैं। गाय के जन्मे बच्चे में खास बात ये है की एक ही सर में दो मुह है, दो जीभ है और तीन आंख नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कलयुगी कुंती ने बहियार में बच्ची को दिया जन्म, सनसनी

लोग उसे दैवीय शक्ति मान रहे हैं और बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ भीड़ बढ़ते जा रही है।। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की गाय को बच्चे देते हुए कई बार देखा गया है लेकिन गाय ने इस तरह के विचित्र बच्चे को पहली बार जन्म दिया है।

नौहट्टा प्रखंड के मुरादपुर पंचायत के वार्ड नं-11 निवासी मोटन कामत किसान की गाय है जिसने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है जिसको लेकर पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई आस्था के साथ पशुपालक के घर पहुंच कर विचित्र गाय के बच्चे का दर्शन कर रहे हैं और उसे चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि आज के 21 वीं सदी में भी लोग किस प्रकार अंधविश्वास का सहारा बन रहें हैं।