मृतक झपड़ा टोला निवासी पूर्णिया में रह कर प्राइवेट कंपनी में करता था काम
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नम्बर – 31, के रहने वाले 18 वर्षीय युवक मनीष कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत पूर्णिया में हो गई। मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मृतक मनीष कुमार पूर्णिया जिले के रामबाग में ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहा था। इसी दौरान पूर्णिया में उसकी मौत हो गई जिसके बाद मृतक का चचेरा भाई और एक अन्य युवक मृतक के शव को एम्बुलेंस से लेकर सहरसा स्थित उसके घर आया।
ये भी पढ़ें : सहरसा : सनकी पति ने छह माह की गर्भवती पत्नी को गोली मार मौत के घाट उतारा
परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मनीष पूर्णिया में रहकर निजी कम्पनी में काम कर रहा था। शव को लाने वालों का कहना है कि अचानक मनीष की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब परिजनों ने अस्पताल में भर्ती एडमिट स्लिप की मांग की तो वो नही दिया गया।
इधर परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को लाने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा जा रहा है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई।
ये भी पढ़ें : सहरसा में ट्रेन परिचालन सुधारने के लिए तीन रेललाइनों का किया जाएगा विस्तार – https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-three-rail-lines-will-be-expanded-to-improve-train-operations-in-saharsa-2906948.html