एक पक्ष के घायलों का इलाज हेतू पीएचसी सलखुआ में कराया गया भर्ती
  • डीएसपी ने जख्मियों का जाना हाल तो इंस्पेक्टर सहित थानाध्यक्ष ने लिया घटनास्थल का जायजा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी अन्तर्गत अलानी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार सुबह जमकर मारपीट की घटना हो गई।

मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से कई व्यक्ति घायल हो गए हैं वहीं गंभीर रूप से जख्मी एक पक्ष के दो व्यक्ति पिता-पुत्र को इलाज के लिए पीएचसी सलखुआ में भर्ती कराया गया है। दुसरे पक्ष के जख्मियों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : कोशी दियारा में पुलिस की छापेमारी में हथियार व गोली बरामद, हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मृदुला कुमारी, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जाना वहीं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सलखुआ थाना अध्यक्ष एम रहमान, कनरिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार मरांडी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल अलानी पहुंच मामले की छानबीन किया वहीं अंचलाधिकारी भी अलानी पहुंच जमीन संबंधी मसले की जांच की।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर साह एवं रामदेव सादा के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है एक विवादित स्थल पर टाट फूंस का घर बनाने को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो बाद में संघर्ष एवं मारपीट में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ें : नागरिकता बिल पर चर्चा, शाह बोले- नॉर्थ-ईस्ट के लोग चिंता नहीं करें https://aajtak.intoday.in/news/liveblog/parliament-winter-session-day-16-lok-sabha-rajya-sabha-citizenship-amendment-bill-live-updates-soip-648.html

इस बीच मारपीट में जख्मी होने के बाद घायलों को इलाज के लिए अलग अलग स्थानों पर ले जाए जाने लगा तभी कुछ समय बाद इस मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की अफवाह फैल गई। मौत की अफवाह फैलते ही पुलिस महकमा से लेकर आमजनों में हलचल बढ़ गई।

इस संबंध में डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है कुछ लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है।